रायपुर। स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव निहारिका बारिक सिंह ने कोरोना वायरस को लेकर फैल रही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की जनता से अपील की है. उन्होंने कहा है कि 2 दिन पहले कोरोना वायरस से संक्रमित राज्य में पहले मरीज़ का पता चला है. 23 वर्षीय युवती विदेश प्रवास के बाद घर वापस आई है. जांच के बाद पता चला कि उसका कोरोना सैंपल रिपोर्ट पॉजिटिव आया है.
अभी उसके स्वास्थ्य की हालत स्थिर है और रायपुर के एम्स अस्पताल में भर्ती है. स्वास्थ्य विभाग स्थिति पर नज़र बनाए हुए है. सही जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सुनें. वाट्सअप और सोशल मीडिया पर फैल रही खबरों पर ध्यान न दें.