रायपुर। दीपावली त्यौहार आते ही बाजारों में नकली मिठाइयों को खेप पहुंचने लगता है. यह नकली मिठाई दुकान के माध्यम से घर-घर तक पहुंचता है. जिसका बुरा असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने नियंत्रक खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग को पत्र लिखा है. उन्होंने कहा कि है कि दीपावली त्यौहार में नकली मिठाई की सघन जांच कराए.
स्वास्थ्य सचिव निहारिका बारिक सिंह ने यह देखा जाता है कि दीपावली की त्यौहार में नकली खोवा और गुणवत्ताहीन मिठाई की बिक्री की जाती है. जिससे लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. जिसकी सभी जिलों में पदस्थ खाद्य सुरक्षा अधिकारियों से सघन जांच कराई जाए. जिससे नकली मिठाई पर रोक लग सके. दुकानों से ली गई मिठाई की सेम्पल को मोबाइल यूनिट से प्रतिदिन जांच कराई जाए. इसकी जानकारी प्रतिदिन अधोहस्ताक्षरकर्ता को प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें.