देश में स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद खराब है. सरकारी अस्पताल और सरकारी एंबुलेंस की सुविधा जरूरतमंद को समय में नहीं मिल रही है. स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खोलने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यूपी के बलिया के रेवती में एंबुलेंस संचालक ने तेल नहीं होने के कारण जाने से इनकार कर दिया तो परिजन मरीज को ठेले से लेकर अस्पताल गए. इस प्रकार की तस्वीर बताती है कि स्वास्थ्य सेवाओं का क्या हाल है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मरीज को उसके परिजन ठेले पर लेकर जा रहे हैं. यह वीडियो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेवती का बताया जा रहा है. मरीज के सर में दर्द होने के बाद उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाया गया था. इसके बाद मरीज को वहां से रेफर कर दिया गया. लेकिन एम्बुलेंस में तेल न होने पर परिजनों ने मरीज को ठेले से ले गए.
इसे भी पढ़ें – स्वास्थ्य केंद्र बीमार: इस जिले में एंबुलेंस व बाइक एंबुलेंस कबाड़ में हुआ तब्दील, बोर भी खराब, थाने से ला रहे पानी …
इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया नीरज पांडे ने बताया कि एम्बुलेंस एक रात पहले ही बनारस से आई थी और उसमें तेल नही था. इस वजह से उसे एम्बुलेंस नहीं मिल पाई, जिसके बाद मरीज के परिजन उसे ठेले पर ही ले गए. इस संबंध में जांच की जा रही है मामला अति गंभीर है. जांच में जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक