Health Tips : गर्मियों में बच्चों को हाइड्रेट रखना जरूरी होता है. हाइड्रेट रहने से कई बीमारियां दूर होने के साथ ही शरीर भी हेल्दी रहता है. अक्सर बड़े अपनी हाइड्रेशन का बखूबी ख्याल रखते हैं, लेकिन बच्चे इसके बारे में ठीक से नहीं बता पाते. ऐसे में अगर बच्चों के हाइड्रेशन पर न ध्यान दिया जाएं, तो उनकी तबियत भी खराब हो सकती है. बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए इन टिप्स की मदद ली जा सकती हैं.
ये टिप्स बच्चों को हाइड्रेट रखने के साथ उनको स्वस्थ रखने में भी मदद करेगी. बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए उन्हें तरल पदार्थ अवश्य दें और उनको धूप में भी ले जाने से बचें. बच्चों को थकान, बार-बार मुंह सूखना, गहरे रंग का पेशाब और चक्कर आना जैसे लक्षण हाइड्रेशन की कमी के कारण भी हो सकते हैं. ऐसे में बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए इन टिप्स की मदद लें.
पानी जरूर पिलाएं
बच्चे खेलते समय कई बार पानी पीना भूल जाते हैं. ऐसे में ध्यान रखें जब बच्चे शाम को खेलने के लिए बाहर जाएं, तो उन्हें पानी पिलाकर भेजें और कोशिश करें कि हर 30 मिनट बाद बच्चों को पानी जरूर पिलाएं. ऐसा करने से बच्चों को एनर्जी मिलने के साथ वह हाइड्रेट भी रहेंगे.
इलेक्ट्रोलाइट वॉटर
बच्चों के शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए इलेक्ट्रोलाइट वॉटर का प्रयोग भी सीमित मात्रा में किया जा सकता है. इसके सेवन से बच्चों के शरीर में पानी की कमी पूरी होगी और बच्चों को एनर्जी भी मिलेगी. बच्चों को नींबू पानी बनाकर भी पिलाया जा सकता है.
बच्चे के लिए बॉटल खरीदे
बच्चों के पानी पीने के माध्यम को अच्छा बनाने के लिए उसके पसंद के अनुसार एक बॉटल का चुनाव करें. ऐसा करने से बच्चा पानी पीने की इच्छा जाहिर करेगा और उसको बॉटल से पानी पिलाना आपके लिए भी आसान होगा.
फ्रूट ड्रिंक
बच्चों को हाइड्रेट रखने के लिए उनको ड्रिंक भी बनाकर दी जा सकती है. ये ड्रिंक्स बच्चों को स्वादिष्ट लगने के साथ उनको लंबे समय तक हाइड्रेट भी रखेगी. खीरा, तरबूज, अंगूर को मिक्सी में पीसकर आसानी से ड्रिंक बनाई जा सकती है. इसके अलावा उनको जो भी फ्रूट पसंद हो उसका जूस बनाकर पिलाएं.
पानी युक्त खाद्य पदार्थ
बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए उनकी डाइट में पानी युक्त खाद्य पदार्थ को अवश्य शामिल करें. बच्चों को रोज तरबूज, खीरा, सेब और संतरा खाने को अवश्य दें. इन चीजों में पानी की मात्रा काफी ज्यादा होती है और शरीर भी लंबे समय तक हाइड्रेट रहता है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक