Oral Cancer : कैंसर एक बहुत ही घातक और जानलेवा बीमारी है जिसके कई प्रकार होते हैं. जैसे- ब्लड कैंसर, ब्रेड कैंसर या स्किन कैंसर आदि. इन्हीं में से एक ओरल कैंसर (Oral Cancer) है. इसके कई लक्षण ऐसे होते हैं जिसको लोग आम समझकर नजरअंदाज कर देते हैं. लेकिन समय के साथ-साथ ये बीमारी एक बड़ा रूप ले लेती हैं जिससे आपकी सेहत खतरे में पड़ सकती है. ऐसे में आज हम आपको ओरल कैंसर के शुरूआती लक्षण के बारे में बताने जा रहे हैं. जिनको अगर आप समय रहते ही पहचानकर इलाज करते हैं तो इससे आप इस जानलेवा बीमारी से खुद को बचा सकते हैं, तो चलिए जानते हैं.
दांत ढीला हो जाता है (Oral Cancer)
बिना किसी कारण के ही अगर आपका दांत ढीला हो जाता है या टूट जाता है तो आप इसको इग्नोर करने की बजाए डॉक्टर के पास जाकर दिखाएं. यह भी कैंसर का एक लक्षण हो सकता है.
मुंह में सफेद पैच होना
सफेद या फिर हल्के लाल पैच अगर आपके मुंह में होना शुरू हो गए, हैं तो आप इसका टेस्ट करवाएं. ये कैंसर का शुरुआती संकेत हो सकता है. वैसे तो इसके पीछे माउथ इंफेक्शन और कई अन्य कारण भी हो सकते हैं.
लंबे समय तक ठीक न होने वाले छाले (Oral Cancer)
मुंह में छाले विटामिन C की कमी के कारण होते हैं. लेकिन अगर आपके मुंह के छाले काफी इलाज के बाद भी ठीक नहीं हो रहे हैं तो ये कैंसर का एक संकेत हो सकता है. ऐसे में आप तुरंत डॉक्टर से परामर्श करें.
मुंह में दर्द की समस्या
अगर आप मुंह के दर्द से काफी समय से जूझ रहे हैं और इसके पीछे का कारण आपको समझ नहीं आ रहा है तो ऐसे में आपको डॉक्टर के पास जाकर इलाज करा सकते हैं. मुंह में दर्द होना कैंसर का एक लक्षण हो सकता है.
कान में दर्द की समस्या
बिना किसी इंफेक्शन के अगर आपके कान में दर्द होता है तो ऐसे में आपको अपने कान, गले और नाक का चेक अप करवाने की आवश्यकता होती है. ये भी कैंसर का एक शुरूआती लक्षण हो सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक