सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। देश भर में कोराना के टीके लगाए जा रहे हैं। टीका लगने के बाद कई लोगों में इसका प्रतिकूल प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद एक स्वास्थ्य कर्मी को पैरालिसिस अटैक आने का मामला सामने आया है। जिसे इलाज के लिए रायपुर एम्स में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि धमतरी जिले के कुरुद में फार्मेसिस्ट के पद पर पदस्थ एक व्यक्ति ने गुरूवार को पास के ही एक वैक्सीनेशन सेंटर में कोरोना का टीका लगवाया था। तकरीबन 4 घंटे बाद जब वे वाशरुम जा रहे थे उसी दौरान उन्हें चक्कर आया और वे गिर गए। उनकी हालत को देखते हुए आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए रायपुर एम्स भेजा गया। जहां अभी उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि उन्हें ब्लड प्रेशर और डायबिटीज की बीमारी पहले से ही थी।

उधर इस मामले में रायपुर में पदस्थ जिला स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी मीरा बघेल ने वैक्सीन के साइड इफैक्ट से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद आधे से एक घंटे के भीतर उसका साइड इफेक्ट होता है। साइड इफेक्ट जैसे बुखार आना, जहां वैक्सीन लगी है उस जगह पर दर्द करना जैसी चीजें शामिल है। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को किसी दवा से एलर्जी है तो उसे वैक्सीन नहीं लगानी चाहिए। किसी व्यक्ति को कोरोना भी हुआ है तो उसे भी डेढ़ महिनों के बाद ही वैक्सीन लगानी चाहिए साथ ही किसी को ब्लड प्रेशर या शुगर की बीमारी है तो उसे कंट्रोल कर वैक्सीन लगानी चाहिए।