भोपाल. मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ लोगों का गुस्सा दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है. कभी शादी के कार्ड पर लोग कमल का फूल हमारी भूल स्लोगन छपवाकर बांटते हैं तो कभी गणतंत्र दिवस के दिन बकायदा शपथ दिलाकर आईटीआई के छात्रों को भाजपा को वोट न देने की सामूहिक शपथ दिलाई जाती है.
भाजपा के लिए राज्य में विरोध लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इटारसी में छात्रों द्वारा बकायदा भाजपा को वोट न देने की सामूहिक शपथ के बाद अब स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने ‘हमारी भूल, कमल का फूल’ स्टिकर लोगों को बांटकर भाजपा के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है. कर्मचारियों के इस विरोध के बाद अब भाजपा नेताओं की सांस फूल गई है. इसके बाद भाजपा की राज्य इकाई सकते में आ गई है.
सागर के स्वास्थ्य विभाग के संविदा कर्मचारियों ने सरकार की वादाखिलाफी औऱ मांगे न माने जाने के विरोध में ‘हमारी भूल, कमल का फूल’ स्लोगन वाले स्टिकर लोगों के वाहनों और अन्य स्थानों में चिपकाकर विरोध दर्ज करा रहे हैं. इन कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें नियमित किया जाए और उनके नौकरी से निकाले गए साथियों को वापस लिया जाय. इससे पहले विभाग के एमपीडब्लू अनुराग जैन ने अपनी खराब आर्थिक हालत के बाद शादी के कार्ड पर हमारी भूल कमल का फूल छपवा दिया था. गौरतलब है कि भाजपा सरकार में सागर संभाग से 3 मंत्री हैं. इसके बावजूद सरकार के खिलाफ असंतोष यहां सबसे ज्यादा दिख रहा है. इसे भाजपा की लीडरशिप पार्टी के लिए शुभ संकेत नहीं मान रही है.
मध्य प्रदेश में एक के बाद एक हो रहे सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन औऱ असंतोष के बाद राज्य भाजपा के माथे पर चिंता की लकीरें आ गई हैं. देखना है ये विरोध औऱ भी उग्र रुप लेता है या फिर सरकार इससे निपटने के कोई प्रयास करती है.
देखे वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=5iQeabBB8IE[/embedyt]