Healthy Morning Habits : क्या कभी ऐसा हुआ है कि आप बीमार पड़ गए हैं और बच्चे ना स्कूल के लिए तैयार हुए हैं, ना अपना सामान पैक किया है और घर का हाल बेहाल हो गया है. पेरेंट्स होने के नाते आप अपने बच्चों के हर छोटे-मोटे काम करते ही होंगे, लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं जो बच्चों से ना कराए जाएं तो वे हमेशा ही गैर-जिम्मेदार बने रहते हैं. ये बहुत छोटी चीजें हो सकती है, लेकिन बच्चों को आनी चाहिए. वहीं, अगर बचपन से ही बच्चों को सुबह उठते ही कुछ काम दिए जाएं या उन्हें कुछ आदतें सिखाई जाएं तो बच्चे बड़े होते-होते जिम्मेदार (Responsible) भी बनते हैं और खुदको संभालना भी सीखते हैं. आइए जानते हैं कौन सी हैं ये सुबह की आदतें जो बच्चों में होनी चाहिए. Read More –Intermittent Fasting: बहुत चलन में है इंटरमिटेंट फास्टिंग, जानिए इसके फायदे और किन लोगों को इसे करने से बचना चाहिए
नाश्ते में मदद करना
जाहिर तौर पर बच्चे खुद नाश्ता बनाकर नहीं खा सकते और उन्हें रसोई में अकेला छोड़ना भी नहीं चाहिए, लेकिन उनसे छोटी-मोटी मदद ली जा सकती है. बच्चे खुद से ब्रेड निकाल सकते हैं, जैम लगा सकते हैं, बटर लगा सकते हैं, फल धो सकते हैं और अंडे तोड़ सकते हैं. ऐसे छोटे-मोटे काम बच्चे रोज करेंगे तो कभी अकेले होने पर उन्हें खुद से लेकर कुछ खाने में कभी दिक्कत नहीं होगी. स्कूल जाने वाले बच्चों के पास समय हो तो वो मदद कर सकते हैं.
अपने बर्तन खुद उठाना
क्सर बच्चों में ये आदत डाल दी जाती है कि कुछ भी खाने के बाद अपने बर्तन जस के तस पड़े रहने दें, लेकिन बच्चे को अपने बर्तन खुद उठाकर सिंक में रखकर आने चाहिए. ये छोटी सी आदत बड़ी जिम्मेदारी की बात होती है.
अपना बिस्तर बनाना
बच्चे अपने बिस्तर बनाने को लेकर पूरी तरह अपनी मम्मी पर निर्भर रहते हैं, लेकिन बिस्तर चाहे बच्चे को ना बनाना आए लेकिन तकिए वगैरह संभाल कर रखना और बिस्तर पर फैले अपने कपड़े या खिलौने हटाने के बारे में बच्चों को जरूर सिखाएं.
सुबह खेलना या एक्सरसाइज करना
छोटे बच्चों को एक्सरसाइज के लिए मनाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन बच्चे खेलने से कभी मना नहीं करते. आप बच्चे को सुबह कुछ देर खेलने के लिए या नाचने के लिए कहें. अगर बच्चा योगा करता हो तो और भी बेहतर है. इससे बच्चे का शरीर चुस्त और दुरुस्त रहता है.
अपना बैग ठीक से पैक करना
बच्चे अक्सर ही स्कूल जाते हैं तो कभी कॉपी-किताब तो कभी पेन-पेंसिल ले जाना भूल जाते हैं. ऐसे में बच्चों को खुद अपना बैग स्कूल जाने से पहले सुबह चैक कर लेना चाहिए कि कहीं कुछ छूट तो नहीं गया है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक