Oats Ice Cream Recipe: ओट्स हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभकारी होते हैं, और कई लोग सुबह के नाश्ते में नियमित रूप से ओट्स का सेवन करते हैं. लेकिन क्या आपने कभी ओट्स की कुल्फी खाई है? अगर आपको भी कुल्फी पसंद है, तो यह एक हेल्दी और स्वादिष्ट विकल्प हो सकता है, जो गर्मियों में ठंडक देने के साथ-साथ पोषण भी प्रदान करता है. आइए जानते हैं इसकी आसान रेसिपी.
Also Read This: गर्मियों में प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेस्ट हैं ये शरबत, शरीर रहेगा हाइड्रेटेड और मिलेगी ऊर्जा…

सामग्री (Oats Ice Cream Recipe)
- ओट्स – 1/2 कप
- दूध – 2 कप (फुल क्रीम बेहतर रहेगा)
- कंडेंस्ड मिल्क – 1/2 कप
- चीनी – 1–2 टेबलस्पून (स्वादानुसार)
- इलायची पाउडर – 1/2 टीस्पून
- ड्राई फ्रूट्स – बादाम, पिस्ता, काजू (कटे हुए)
- केसर के धागे – कुछ
विधि (Oats Ice Cream Recipe)
- सबसे पहले ओट्स को एक पैन में हल्का सा भून लें जब तक कि हल्की खुशबू न आने लगे.
- अब एक बर्तन में दूध गरम करें और उसमें भुने हुए ओट्स डालें.
- दूध को धीमी आंच पर पकाएं ताकि ओट्स अच्छे से पक जाएं और मिश्रण गाढ़ा हो जाए.
- अब इसमें कंडेंस्ड मिल्क, इलायची पाउडर और कटे हुए ड्राई फ्रूट्स डालें. स्वादानुसार थोड़ी चीनी भी डाल सकते हैं.
- अब इसमें केसर के धागे डालें और 2–3 मिनट तक और पकाएं. जब मिश्रण गाढ़ा होकर कुल्फी जैसी कंसिस्टेंसी में आ जाए, तो गैस बंद कर दें और ठंडा होने दें.
- ठंडा होने के बाद इस मिश्रण को कुल्फी मोल्ड्स में भरें और कम से कम 6–8 घंटे या रातभर के लिए फ्रीज़र में रखें.
- जम जाने के बाद मोल्ड से निकालें और सर्व करें.
Also Read This: गर्मी में भी धनिया और पुदीना को रखें ताज़ा, जानें सही तरीके से स्टोर करने का आसान उपाय…
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें