रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से कोंडागांव की अजोबती ने अपनी दर्द भरी दास्तां को सुनाई. अजोबती ने कहा कि आपके शासन में नौकरी मिली और नक्सल पीड़ित पुनर्वास योजना का लाभ मिला.

अजोबती ने अपनी आपबीती बताते हुए कहा कि 2013 में नक्सलियों ने अगवा किया, 10 दिन तक जंगल में रखा और बेरहमी से मारपीट की. पूरे शरीर में घाव हो गए थे. नक्सलियों के भय की वजह से मुझे परिवार सहित घर भी छोड़ना पड़ा था. इस बीच बहुत दर्द झेला ,बहुत भटकी, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई.

कोंडागांव के लखापुरी की रहने वाली अजोबती ने बताया आपकी सरकार आने के बाद मेरे दुःख का अंत हुआ है. अजोबती ने कोंडागांव के राजागांव में आयोजित भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को आपबीती सुनाई.

अजोबती ने बताया अभी नक्सल पीड़ित पुनर्वास योजना के तहत मुझे बस पास , आयुष्मान कार्ड, नक्सल पीडित प्रमाण पत्र , कलेक्टर दर पर प्री मैट्रिक कन्या छात्रवास में भृत्य की नौकरी मिली है.