शैलेन्द्र पाठक, बिलासपुर। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा द्वारा छत्तीसगढ़ में उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर को चुनौती देने वाली रिट याचिका की हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पात्रा द्वारा प्रस्तुत प्रकरण को 11 जनवरी 2021 तक के लिए स्थगित कर दिया है।
जस्टिस संजय के अग्रवाल की बेंच ने शिकायतकर्ता को जवाब पेश करने का निर्देश दिया गया है और प्रकरण की अंतिम सुनवाई के लिए 11 जनवरी 2021 की तिथि तय की है।
आपको बता दें भाजपा नेता ने ट्विटर पर पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु और राजीव गांधी के खिलाफ टिप्पणी की थी। मामले में युवक कांग्रेस के नेताओं ने रायपुर के सिविल लाइन थाना और दुर्ग जिले के भिलाई नगर थाना में पात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने संबित पात्रा को उपस्थित होने के लिए नोटिस भी जारी किया था।