वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर। न्यायधानी के मेडिकल कॉलेज सिम्स की बदहाली को लेकर हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेकर जनहित याचिका के रूप में सुनवाई शुरू की है। आज डिवीजन बेंच में सीजीएमएससी की ओर से बताया गया कि टेंडर प्रक्रिया के साथ दावा आपत्ति मंगाई गई है। इस पर जल्द ही प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। हाईकोर्ट ने जनवरी के दूसरे सप्ताह में अगली सुनवाई तय कर सीजीएमएससी से टेंडर जारी करने दस्तावेजों के साथ पेश होने के निर्देश दिए।
सिम्स में मशीनों की दुर्व्यवस्था और मरीजों के उपचार को लेकर समाचारों पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए जनहित याचिका दर्ज की थी। इस पर लंबे समय से सुनवाई चल रही है। पिछली बार हुई सुनवाई में छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन ने टेंडर की जानकारी दी थी।

आज चीफ जस्टिस व जस्टिस बीडी गुरु की डीबी में सुनवाई के दौरान सीजीएमएससी के एमडी ने अपने अधिवक्ता के जरिए बताया कि टेंडर की प्रक्रिया तेजी से चल रही है। इसके बाद मशीनों का काम पूरा हो जाएगा। इस बारे में दावा आपत्ति भी मंगाई गई है। इसके निराकरण का काम भी किया जा रहा है। चीफ जस्टिस ने सीजीएमएससी से कहा कि आप इस बारे में प्रक्रिया को समाप्त कर दस्तावेजों के साथ कोर्ट में आएं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें



