शब्बीर अहमद, भोपाल। पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 8 अगस्त को ट्रेनी डॉक्टर से रेप के बाद हत्या के विरोध में देशभर में डॉक्टर्स का विरोध प्रदर्शन जारी है। भोपाल में एम्स के बाद हमीदिया अस्पताल के जूनियर डॉक्टर ने गुरुवार रात 12 बजे से काम बंद कर दिया है। वहीं भोपाल और इंदौर में शनिवार से निजी अस्पतालों में ओपीडी बंद रखने का फैसला लिया है। 

MP Doctors Strike: कोलकाता रेप मर्डर के विरोध में डॉक्टरों का प्रदर्शन, काली पट्टी बांध कर की सुरक्षा की मांग

निजी अस्पतालों में सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं चालू रहेगी। इधर, डॉक्टरों की हड़ताल को लेकर जबलपुर हाईकोर्ट में दो जनहित याचिकाएं दाखिल की गई है। इसमें डॉक्टरों की हड़ताल को गलत बताया गया है। वहीं इस मामले में आज कोर्ट में सुनवाई भी होगी। हाईकोर्ट ने एम्स भोपाल में चल रही हड़ताल को लेकर जूडा को नोटिस जारी किया है। 

MP में डॉक्टरों की हड़ताल का मामला पहुंचा न्यायालय: जबलपुर हाईकोर्ट में लगाई याचिका, कल होगी सुनवाई

इधर डॉक्टर्स की हड़ताल के चलते प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह बिगड़ सकती है। मरीजों को इस दौरान दिक्क्तों को सामना करना पड़ सकता है। बता दें कि प्रदेश में जगह-जगह डॉक्टर्स विरोध में काली पट्टी लगाकर काम कर रहे है। हड़ताल की वजह से ज्यादातर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं की हालत बिगड़ने लगी है। इलाज के लिए मरीजों की लाइनें लग रही। परिजन भी परेशान होते नजर आ रहे हैं।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m