दिल्ली। फायरब्रांड पत्रकार और  रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्नब गोस्वामी ने अब सुप्रीम कोर्ट में जमानत की अर्जी दी है। जिसपर आज कोर्ट फैसला करेगा।
अर्नब गोस्वामी ने बॉम्बे हाईकोर्ट के उस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है, जिसमें कोर्ट ने 2018 में आत्महत्या के मामले में गोस्वामी को अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया था। अब इस मामले में सुप्रीम कोर्ट आज यानि बुधवार 11 नवंबर को सुनवाई करेगा। इस सुनवाई पर सबकी नजरें टिकी रहेंगी क्योंकि सत्ता पक्ष के प्रति साफ्ट कार्नर रखने वाले गोस्वामी से विपक्षी दल खासे असंतुष्ट और असहज हैं। ऐसे में वो उन्हें सलाखों के पीछे देखना चाहेगा जबकि सत्ता पक्ष हर हाल में गोस्वामी की रिहाई की जुगत में लगा है।
उधर, रायगढ़ अदालत ने अर्नब मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है। महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले की सत्र अदालत ने पुलिस की याचिका पर अर्नब गोस्वामी और अन्य दो के खिलाफ फैसला सुरक्षित रख लिया है। पुलिस ने अपनी याचिका में मजिस्ट्रेट के उस आदेश को चुनौती दी है, जिसमें मजिस्ट्रेट ने अर्नब को पुलिस हिरासत में भेजने से इनकार करते हुए 18 नवंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।