दिल्ली. दशहरा की हफ्ते भर की छुट्टी के बाद उच्चतम न्यायालय में अयोध्या के राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले की सुनवाई सोमवार को अंतिम चरण में प्रवेश कर जाएगी.

न्यायालय की संविधान पीठ 38 वें दिन इस मामले की सुनवाई करेगी. न्यायालय ने अंतिम चरण की दलीलों के लिए कार्यक्रम निर्धारित करते हुए कहा था कि मुस्लिम पक्ष 14 अक्टूबर तक अपनी दलीलें पूरी करेंगे और इसके बाद हिंदू पक्षकारों को अपना प्रत्युत्तर पूरा करने के लिए 16 अक्टूबर तक दो दिन का समय दिया जाएगा.

माना जा रहा है कि इस मामले में 17 नवंबर तक फैसला सुनाये जाने की उम्मीद है क्योंकि इसी दिन सीजेआई गोगोई रिटायर हो रहे हैं. उधर एहतियात के तौर पर अयोध्या में कर्फ्यू लगा दिया गया है.