नई दिल्ली . दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में ईडी द्वारा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ दाखिल आरोप-पत्र पर आज राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई हुई.
प्रवर्तन निदेशालय (ED) की चार्जशीट पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने 10 मई को सुनवाई करने का फैसला किया है. राउज एवेन्यू कोर्ट ने ईडी को चार्जशीट की सॉफ्ट कॉपी 8 मई तक कोर्ट में दाखिल करने को कहा है. ईडी ने कोर्ट को बताया कि मनीष सिसोदिया के आबकारी मंत्री रहते शराब घोटाले में अब तक अपराध से करीब 622 करोड़ रुपये की आय का पता चला है.
दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ ईडी ने 2000 पन्नों की चार्जशीट दायर की है. ईडी ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है. मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई भी चार्जशीट दायर कर चुकी है.
सूत्रों के मुताबिक ED ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सिसोदिया को पहली बार आरोपी बताकर उन्हें नामजद करते हुए चार्जशीट दाखिल की है. ईडी ने इस मामले में सिसोदिया को 9 मार्च को गिरफ्तार किया था. सबसे पहले केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने उन्हें गिरफ्तार किया था जो आबकारी नीति से जुड़े कथित घोटाले की जांच कर रही है.