दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कथित शराब घोटाले में ED की ओर से गिरफ्तार किए गए केजरीवाल पर अब CBI शिकंजा कसने जा रही है. केजरीवाल को CBI राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने जा रही है. जांच एजेंसी केजरीवाल को अपने गिरफ्त में ले सकती है.

केजरीवाल को सुबह तिहाड़ जेल से राउज एवेन्यू कोर्ट लाया गया. इस दौरान कोर्ट परिसर में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई. सुनीता केजरीवाल भी अदालत पहुंचीं. केजरीवाल को स्पेशल जज अमिताभ रावत के सामने पेश किया जाएगा.  

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में 21 मार्च को गिरफ्तार किया गया था. 21 दिनों की अंतरिम जमानत को छोड़ दें तो वह 3 महीने से ED की गिरफ्त और न्यायिक हिरासत में है. केजरीवाल को ट्रायल कोर्ट ने जमानत दी थी, लेकिन हाई कोर्ट ने रोक लगा दी है.

अब यदि CBI केजरीवाल को गिरफ्तार कर लेती है तो उन्हें नए सिरे से कानूनी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा. केजरीवाल को ED केस में यदि सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल भी जाती है तो उन्हें जेल में ही रहना होगा. जमानत के लिए एक बार फिर उन्हें निचली अदालत से ऊपरी अदालत तक के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. 

ED और CBI का दावा है कि दिल्ली में वित्त वर्ष 2021-22 की शराब नीति में ऐसे प्रावधान किए गए जिससे निजी कारोबारियों को फायदा मिला. आरोप है कि बदले में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने शराब कारोबारियों से रिश्वत ली. ED का दावा है कि इन रुपयों का इस्तेमाल गोवा चुनाव में किया गया. हालांकि, आम आदमी पार्टी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए केस को राजनीतिक साजिश बताया है.