सुल्तानपुर. MP/MLA की विशेष कोर्ट में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी के मानहानि मामले में सुनवाई होनी थी. लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते इसकी तारीख आगे बढ़ गई है. बीते 2 जनवरी को कोर्ट ने जिरह पूर्ण न होने पर जिरह जारी रखते हुए सुनवाई की अगली तिथि 10 जनवरी इसके बाद 22 जनवरी तय की थी. लेकिन आज भी सुनवाई नहीं हो सकी.

कोर्ट ने अब 30 जनवरी की अगली तारीख दी है. बता दें कि 2018 में कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी. इसी मामले में ये केस चल रहा है. फरवरी 2024 में कोर्ट से 25-25 हजार के मुचलके पर राहुल गांधी को जमानत मिली थी.

इसे भी पढ़ें : Shamli Encounter: STF इंस्पेक्टर सुनील कुमार की इलाज के दौरान हुई मौत, बदमाशों के साथ हुई मुठभेड़ में लगी थी 4 गोलियां

जानकारी के मुताबिक इस मामले में कोतवाली देहात थाने के हनुमानगंज के रहने वाले जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता विजय मिश्रा ने राहुल गांधी के खिलाफ 4 अगस्त 2018 में मानहानि का केस दर्ज किया था.