चंडीगढ़, पंजाब। मशहूर कवि कुमार विश्वास की याचिका पर पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में बहस पूरी हो गई है. हाईकोर्ट ने अब सोमवार तक के लिए फैसला सुरक्षित रख लिया है. बता दें कि पंजाब पुलिस ने कवि कुमार विश्वास को रोपड़ थाने में तलब किया है. हालांकि वे अब तक वहां पेश होने के लिए नहीं पहुंचे हैं. कुमार विश्वास पर रोपड़ पुलिस थाने में अरविंद केजरीवाल के खिलाफ बयान देने पर केस दर्ज हुआ था. कुमार ने केस खारिज करने की याचिका दायर की है. हालांकि फिलहाल हाईकोर्ट में उन्हें अंतरिम राहत देने पर सुनवाई हुई है. बता दें कि रोपड़ पुलिस ने कवि कुमार विश्वास पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. शिकायत में अलका लांबा का भी नाम शामिल है. रोपड़ पुलिस ने कुमार विश्वास के गाजियाबाद और दिल्ली स्थित अलका लांबा के आवास पर जाकर नोटिस सौंपा था. पंजाब पुलिस की इस कार्रवाई पर सियासत भी खूब गरमाई हुई है. पंजाब पुलिस जिस दिन कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित घर पर पहुंची थी, उस दिन कुमार विश्वास ने खुद इसकी तस्वीरें ट्वीट की थीं. जिसके जरिए उन्होंने CM भगवंत मान को आगाह किया था कि जिस व्यक्ति के कहने पर वह ऐसा कर रहे हैं, वह पंजाब और मान दोनों को धोखा देगा.

कांग्रेस नेता अलका लांबा हुईं रोपड़ पुलिस थाने में पेश, पार्टी कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा, नवजोत सिद्धू, बाजवा, रंधावा भी मौजूद

आज अलका लांबा रोपड़ थाने में हुईं पेश

बता दें कि कांग्रेस नेता अलका लांबा रोपड़ थाने में पेश हो गई हैं. इस मौके पर उनके साथ बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहां पहुंचे कांग्रेसियों ने जमकर हंगामा किया. दरअसल पुलिस ने कांग्रेस नेताओं को थाने के अंदर नहीं जाने दिया. जिसके बाद कांग्रेसियों ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा कि बदलाव की बात करने वाली पार्टी बदले पर उतर आई है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की बेटी को पंजाब खींच लाई, लेकिन मैं डरने वाली नहीं हूं. कानून का सम्मान करती हूं, मेरी लड़ाई जारी रहेगी.

पंजाब: सीमा पार से आ रहे ट्रक से 700 करोड़ रुपए की हेरोइन जब्त, पाकिस्तान चेक पोस्ट के जरिए अफगानिस्तान से आई थी 102 किलो की खेप

जानिए कुमार विश्वास ने क्या कहा था ?

बुधवार को आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने एक इंटरव्यू में कहा कि अरविंद केजरीवाल सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल से मैंने कई बार कहा था कि अलगाववादी संगठनों और देश से बाहर की ताकतों का साथ मत ले, लेकिन तब उसने कहा था कि सब हो गया है, तू चिंता मत कर. केजरीवाल ने कहा था कि कैसे सीएम बनेगा, उसके पास इसका भी फॉर्मूला तैयार है. कुमार विश्वास ने आगे कहा कि या तो सीएम बनेगा या पपेट बना लेगा. एक दिन मुझसे कहता है कि मैं पंजाब का सीएम बनूंगा, मैंने कहा कि अलगाववादी ताकतें देश को तोड़ रही हैं तो कहता है कि तो क्या हुआ नहीं तो मैं स्वतंत्र देश का पहला प्रधानमंत्री बनूंगा.

राष्ट्रीय राजधानी का नई दिल्ली स्टेशन रेलवे की कमाई के मामले में सबसे आगे

यह है केस

रोपड़ थाना सदर में आम आदमी पार्टी नेता ने केस दर्ज कराया कि वह समर्थकों के साथ लोगों की शिकायतें हल करने जा रहे थे, तब कुछ नकाबपोश लोगों ने घेरकर उन्हें खालिस्तानी कहा. आप नेता का दावा है कि यह सब तब शुरू हुआ, जब कुमार विश्वास और अलका लांबा ने केजरीवाल के अलगाववादियों से संबंध होने के आरोप लगाए.