ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूखाने में गंदगी करने और शिवलिंग जैसी आकृति पर विवादित बयान देने के मामले में आज, शनिवार को कोर्ट सुनवाई करेगी. दाखिल निगरानी अर्जी पर अपर जिला जज नवम विनोद कुमार सिंह की अदालत सुनवाई करेगी. निगरानीकर्ता हरिशंकर पांडेय ने लोअर कोर्ट के आदेश के खिलाफ अर्जी दाखिल की है.
इसे भी पढ़ें: मूकबधिर किशोरी से हैवानियत: गोलगप्पे खिलाकर किया दुष्कर्म, रेप के बाद हुई गर्भवती
हरिशंकर पांडेय के मुताबिक ज्ञानवापी परिसर अराध्य देव शिव का है. शिवलिंग को लेकर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित कुछ अन्य नेताओं ने गलत बयानबाजी की थी. जिससे हिंदुओं की भावनाएं आहत हुई थीं.
इसे भी पढ़ें: तेज रफ्तार कार की टक्कर से 3 की दर्दनाक मौत, 9 घायल
मामले में निगरानीकर्ता ने अखिलेश, ओवैसी व अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के पदाधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की थी. सुनवाई के बाद निचली अदालत ने मामले को खारिज कर दिया था, इसलिए जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में निगरानी अर्जी दाखिल की गई. अब अपर जिला जज की अदालत मामले की सुनवाई कर रही है.
इसे भी पढ़ें: भांजे ने की मामी की हत्या: ऐसा क्या देखा कि खौल उठा खून? पेट में कई बार घोंपा चाकू
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक