राहुल गांधी की नागरिकता मामले को लेकर आज हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सुनवाई होगी. पिछली सुनवाई में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था. जिस पर कोर्ट ने 25 नवंबर की तारीख दी थी. अट्टाउ रहमान मसूदी और आशीष विद्यार्थी इस मामले की सुनवाई करेंगे.
बता दें कि रायबरेली लोकसभा से निर्वाचन को चुनौती देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में 3 महीने पहले एक जनहित याचिका दायर की गई थी. जिसके याचिकाकर्ता का दावा है कि उनके पास ऐसे दस्तावेज और ब्रिटिश सरकार के कुछ ई-मेल हैं, जिनसे ये साबित हो कि राहुल गांधी एक ब्रिटिश नागरिक हैं.
इसे भी पढ़ें : Sambhal Shahi Jama Masjid survey dispute : बवाल में अब तक 4 की मौत, हिरासत में हिंसा भड़काने वाले 20 लोग
कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगा था जवाब
याचिका पर कोर्ट ने सुनवाई की. जिसके बाद कोर्ट ने कहा कि अभी सिर्फ इस बात पर फोकस किया जाए कि क्या केंद्र को वारंटी प्राप्त हुए हैं और इस संबंध में वह क्या निर्णय या कार्रवाई करेगा? याचिकाकर्ता ने दावा किया कि गोपनीय जानकारी मिली है, जिससे पता चला है कि राहुल गांधी ब्रिटिश नागरिकता रखते हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें