मथुरा स्थित श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद से जुड़ा मामला आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुना जाएगा। न्यायमूर्ति अवनीश कुमार सक्सैना की अदालत में लगभग 18 याचिकाओं पर सुनवाई निर्धारित है।

सूत्रों की मानें तो हिंदू पक्ष अदालत से वाद बिंदु तय करने (Framing of Issues) की मांग करेगा, जिससे मुकदमे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके।

इसे भी पढ़ें: नवाचार और तकनीक में आगे बढ़ रहा यूपी, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को मिली मंजूरी

वहीं मुस्लिम पक्ष की ओर से अदालत से अनुरोध किया जाएगा कि विभिन्न पक्षों द्वारा दायर अन्य लंबित वादों को निरस्त किया जाए।

इसे भी पढ़ें: Magh Mela 2026: ज्योतिषीय गणना के आधार पर तैयार किया गया माघ मेले का लोगो, जानिए महत्व और खासियत…

सुनवाई के दौरान विशेष रूप से वाद संख्या 3 पर भी चर्चा होने की संभावना है। इस वाद में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) को अपना जवाब दाखिल करना है।

इसे भी पढ़ें: यूपी BJP अध्यक्ष के नाम पर महामंथन: जेपी नड्डा और अमित शाह के बीच हुई लंबी चर्चा, इस दिन होगा ऐलान

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह ने दावा किया है कि आगरा की जामा मस्जिद की सीढ़ियों के नीचे भगवान श्री कृष्ण का विग्रह दबा हुआ है, जिसे लेकर ASI की रिपोर्ट महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

इसे भी पढ़ें: नवाचार और तकनीक में आगे बढ़ रहा यूपी, 7 सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को मिली मंजूरी

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H