सत्या राजपूत, रायपुर. युक्तियुक्तकरण में गड़बड़ी की जांच के लिए गठित कमेटी ने आज शिक्षकों के आवेदनों पर सुनवाई की. रायपुर संभाग के दो जिले बलौदाबाजार और धमतरी के आवेदनों पर संभागीय कमिश्नर महादेव कावरे की अध्यक्षता में सुनवाई हुई. बलौदाबाजार जिले के शिक्षकों के एक भी आवेदन सही नहीं पाए, जिसके चलते सभी आवेदन खारिज किए गए. वहीं धमतरी जिले के 22 आवेदन सही पाए गए हैं. कावरे ने कहा, मामले की जांच की जाएगी.
बलौदाबाजार जिले से कमेटी में सुनवाई के लिए 22 आवेदन आए थे. एक भी आवेदन सही नहीं पाए जाने पर सभी को खारिज किया गया. वहीं धमतरी जिले से सुनवाई के लिए 81 आवेदन लगे थे. धमतरी जिले के 22 आवेदन मान्य हुए, 50 अमान्य पाए गए. 9 आवेदन को परीक्षण में रखा गया है. सभी मान्य आवेदन महिला शिक्षिकाओं के हैं.

बता दें कि रायपुर संभाग में रायपुर, धमतरी, बलौदाबाजार, गरियाबंद और महासमुंद जिले की सुनवाई होनी है. पांचों जिलों को मिलाकर 500 से ज्यादा आवेदन आए हैं. इसमें से धमतरी और बलौदाबाजार जिले के आवेदनों पर आज सुनवाई हुई. वहीं तीन जिलों के आवेदनों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. जल्द ही रायपुर, गरियाबंद और महासमुंद जिले के आवेदनों पर सुनवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें