कानपुर. देशभर में चलते-फिरते मौत का सिलसिला जारी है. उत्तर प्रदेश में भी दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से कई लोगों की मौत हो गई है. कानपुर में एक और मौत की घटना सामने आई है. एक युवक को क्रिकेट खेलते-खेलते अचानक दिल का दौरा पड़ गया. युवक के साथी उसे लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिवार में कोहराम मच गया.
जानकारी के अनुसार दबौली निवासी भानू शुक्ला (32) एक फाइनेंस कंपनी में काम करता था. पांच साल पहले भोगनीपुर निवासी आरती से शादी हुई थी. दोनों के तीन वर्ष के जुड़वां बच्चे आद्विक और आध्या हैं. परिवार में पत्नी और बच्चों के अलावा बीआईसी से रिटायर पिता संतोष शुक्ला और मां नमृता हैं. चाचा समाचार पत्र वितरक राजेश शुक्ला का परिवार भी साथ ही रहता है.
इसे भी पढ़ें – चलते-फिरते मौत का सिलसिला जारी : जिम में एक्सरसाइज करते वक्त लड़खड़ा कर गिरा डॉक्टर, तोड़ा दम, देखें Video
राजेश ने बताया कि भानू शनिवार सुबह करीब 12 बजे कंपनी के साथियों के साथ किदवईनगर स्थित राष्ट्रीय इंटर कॉलेज के मैदान में क्रिकेट खेलने गया था. करीब दो बजे एक साथी ने फोन कर घर में सूचना दी कि भानू को दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा है, कॉर्डियोलॉजी लेकर जा रहे हैं. परिवार वहां पहुंचा तो कॉर्डियोलॉजी के डॉक्टरों ने जवाब दे दिया. इसके बाद सर्वोदय नगर स्थित रीजेंसी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक