अरविंद मिश्रा,बलौदाबाजार। जिला चिकित्सालय में बेसिक लाइफ सपोर्ट पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें चिकित्सालय स्टाफ के साथ मरीजों के परिजनों को भी प्रशिक्षित किया गया.

रायपुर के नारायणा हॉस्पिटल से आए विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि हार्टअटैक के दौरान सिर्फ 10 मिनट का समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. इसी समय यदि हमें बेसिक लाईफ सपोर्ट की जानकारी हो तो हम मरीज की जान को बहुत हद तक बचा सकते हैं, क्योंकि यह समय बहुत ही महत्वपूर्ण होता है अन्यथा सुविधा नहीं मिलने पर मरीज का ब्रेन डेड हो जाता है और उसके बाद उसे बचाया नहीं जा सकता. इसलिए हर व्यक्ति को बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम की जानकारी होना बहुत आवश्यक है.

आज जिला चिकित्सालय बलौदाबाजार में हमने चिकित्सालय स्टाफ के साथ मरीजों के परिजनों को भी डेमो के माध्यम से विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया है. जिसका उन्हें लाभ मिलेगा और भी किसी व्यक्ति की जान बचाने में सहायक सिद्ध सकेगा. यह ऐसा पहला प्रशिक्षण था जिसको लेकर मरीज के परिजन में काफी उत्साहित नजर आए.