हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मध्यप्रदेश के खंडवा जिले के ओंकारेश्वर में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। इंदौर के खजराना क्षेत्र निवासी प्रियंका चौरसिया अपने चार मासूम बच्चों के साथ आत्मघाती कदम उठाया लिया। हादसा मोरटक्का नर्मदा नदी पुल की है, जहां रविवार को महिला अपने चार बच्चों को लेकर इंदौर से निकली थी। दो बच्चों के साथ नदी में छलांग दी। महिला और एक बच्चे का शव बरामद हो गया है। 1 बच्चे की तालश जारी है।
जबलपुर में सेंट्रल जीएसटी का छापाः शहर के दो प्रतिष्ठानों में दबिश, कार्रवाई जारी
घटनास्थल से 2 किमी दूर महिला का शव मिला
चौकी प्रभारी लखन डाबर ने बताया कि महिला ने मोरटक्का पुल पर पहुंचकर दो मासूम बच्चों को पुल पर ही छोड़ दिया और दो बच्चों के साथ देर रात नर्मदा नदी में छलांग लगा दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। सोमवार को पुलिस को सर्च अभियान के दौरान एक बच्चे का शव बरामद हुआ था। दूसरे दिन सर्च ऑपरेशन में पुल से करीब दो किलोमीटर कटार गांव से महिला का शव बरामद हो गया है। एक बच्चे के शव की तलाश जारी है। एसडीआरएफ और स्थानीय गोताखोरों द्वारा तलाशी अभियान जारी है।
सड़क हादसे में मंगलनाथ मंदिर के पुजारी की मौत: ट्रक के नीचे घुसा बुलेट, घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
महिला के परिजनों से पुलिस कर रही पूछताछ
इस पूरी घटना ने कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए है- आखिर ऐसी कौन-सी परिस्थितियां रहीं, जिन्होंने एक मां को इतना कठोर कदम उठाने पर मजबूर कर दिया? क्या यह मामला मानसिक तनाव, पारिवारिक विवाद या किसी अन्य सामाजिक दबाव से जुड़ा है? फिलहाल पुलिस महिला के परिजनों से पूछताछ कर रही है। पुल पर छोड़े दोनों बच्चों को सुरक्षित संरक्षण में लिया गया है।
पटवारी और इंजीनियर भेजे गए जेल: राजधानी से 100 किमी दूर जंगल में रात को पकड़े गए थे

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


