बीड़ी शर्मा, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां कुएं में 3 माह के मासूम और मां की लाश तैरते मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची कुएं से दोनों शव को बाहर निकालकर मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस हत्या या हादसा की एंगल से जांच में जुट गई है।

महिला और बच्चे का शव सरकारी कुएं में तैरते मिला

दरअसल घटना जिले के तेंदूखेड़ा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक की सरकारी कुएं की है। शवों में 1 महिला जयंती केवट 35 वर्ष और दीपांश केवट 3 महीने के मासूम की शिनाख्त की गई है। सुबह करीब 7 बजे नगर पालिका के कर्मचारियों ने कुंए में झांका तो महिला और बच्चे का शव तैरते हुए मिला।

तराना में आगजनी की घटनाएं: लकड़ी टाल में बदमाशों ने लगाई आग, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज,

ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को बाहर निकाला

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है। पूरे क्षेत्र में इस घटना को लेकर चर्चा है। लोग हादया या हत्या को लेकर चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद वास्तविक कारणों का पता चलेगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m