अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जंहा सात जन्मों का साथ निभाने का वादा करने वाले पति ने ही अपनी नवविवाहिता पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि मामूली सी बात पर हुए विवाद पर पति ने पत्नी की लाठी डंडो से इतनी पिटाई की, कि उसकी मौत हो गई।
मामी-भांजे की मौत: आकाशीय बिजली की चपेट में आया परिवार, दो गंभीर घायल
मामला ब्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम बोचरो का है। मामले को लेकर फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ग्राम बोचरो निवासी संदीप कोल का पत्नी अर्चना कोल से रात में जमकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर संदीप ने अर्चना की लाठी डंडों से बेहरेमी से पिटाई की। जिसके कारण वह बेहोश हो गई, आनन-फानन में पति और उसके घर वाले बेहोशी की हालत में अर्चना को उपचार के लिए ब्यौहारी अस्पतला ले गए। जंहा जिंदगी मौत की लड़ाई लड़ रही अर्चना की उपचार के दौरान मौत हो गई।
मां-बेटी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौतः सड़क पर कर रही थी उल्टियां, अस्पताल में तोड़ा दम
पत्नी की मौत की बात जैसे ही पति लगी तो वह मौके से फरार हो गया। लेकिन पुलिस ने पति के खिलाफ मामला दर्ज कर कुछ ही देर में उसे गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि, मृतिका अर्चना कोल का प्रेम प्रसंग बोचरो निवासी संदीप कोल के साथ चल रहा था, जिसके कारण वह 5-6 माह पूर्व अपने मायका ग्राम घोरसा से अपनी स्वेच्छा से भागकर संदीप के घर आ गई थी। जहां पर दोनों पति-पत्नी बनकर रह रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो प्रेमी पति ने प्रेमिका इतनी पिटाई की, कि उसकी मौत हो गई।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक