नई दिल्ली . दक्षिण दिल्ली में एक सनसनी हत्या का मामला सामने आया जिसमें शादी से कुछ ही घंटो पहले गौरव सिंघल नाम के व्यक्ति की कलयुगी बाप ने अकेले में बुलाया और तीन दोस्तों के साथ मिलकर उसे कुदाल से गोदकर मार डाला. जिस व्यक्ति की हत्या हुई वो पेशे से जिम ट्रेनर था.उसके पिता रंगलाल को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन लोगों की अभी तलाश जारी है.

बेटे की गुरुवार को शादी थी. कहा जा रहा है कि गांव वालों के सामने हुई बेइज्जती का बदला लेने के लिए वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस ने आरोपी पिता रंगलाल (50) को जयपुर से पकड़ लिया है. पुलिस ने रंगलाल के कब्जे से 15 लाख रुपये नकद और 50 लाख रुपये की कीमत की ज्वेलरी बरामद की है.

दो मार्च को भी हुआ था झगड़ा पुलिस सूत्रों ने बताया कि दो मार्च को भी पिता-पुत्र के बीच झगड़ा हुआ था. रंगलाल काफी गुस्से में था. गौरव की शादी गुरुवार सात मार्च को थी. शादी से पहले घर में संगीत के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला एक युवक आया और उसने गौरव को बताया कि उसके पिता उनकी ही निर्माणधीन इमारत में बुला रहे हैं. गौरव अपने पिता के पास चला गया. पिता ने अपने तीन साथियों के साथ कुदाल से उस पर हमला कर दिया. आरोपियों ने हत्या के बाद शव को खींचकर दूसरे कमरे में डाल दिया और सभी मौके से फरार हो गए. रिश्तेदारों को जब गौरव नहीं मिला तो उसकी तलाश शुरू की गई. देर रात जब परिजन निर्माणधीन इमारत में पहुंचे तो वहां गौरव का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था. मामले की सूचना पुलिस को दी गई.

जानकारी के मुताबिक 3 मार्च को गौरव की सगाई हुई थी. 7 मार्च को ककरोला में बारात जाने वाली थी. आरोप है कि सगाई से एक दिन पहले ही गौरव ने अपने पिता का गांव वालों के सामने अपमान किया था. बताया जा रहा है कि पिछले छह सालों से बाप-बेटे में अनबन चल रही थी. गौरव काफी पैसे खर्च करते थे. हमेशा घूमने फिरने इंडिया से बाहर जाते थे. यह बात पिता को पसंद नहीं थी. इस बात को लेकर उनके बीच मनमुटाव रहता था.

एक कॉल से पकड़ा गया परिजनों और पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मृतक का पिता फरार हो गया. सूत्रों ने बताया कि हत्या के बाद आरोपी जयपुर पहुंच गया. यहां से उसने एक ऑटो चालक का फोन लेकर बेटे की मौत की पुष्टि की. पड़ोसी ने उस नंबर पर फिर कॉल किया और ऑटो वाले को बताया कि यह व्यक्ति अपने बेटे को मारकर फरार हुआ है. ऑटो वाले ने इसकी सूचना जयपुर पुलिस को दी तो पुलिसकर्मी ने उसे दबोच लिया. इसके बाद आरोपी को पकड़ने की सूचना दिल्ली पुलिस को दी गई.