कुंदन कुमार, पटना। बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता स्व. सदानंद सिंह की चौथी पुण्यतिथि पर सोमवार (8 सितंबर) को कहलगांव में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

9 बार चुने गए विधायक

स्व. सदानंद सिंह कहलगांव विधानसभा क्षेत्र से नौ बार विधायक निर्वाचित हुए थे। उनका राजनीतिक जीवन पांच दशकों से अधिक लंबा रहा। उन्होंने अपनी राजनीतिक यात्रा कांग्रेस से शुरू की और जीवन के अंतिम समय तक पार्टी के प्रति निष्ठावान बने रहे।

2000-05 तक थे विधानसभा के अध्यक्ष

सदानंद सिंह वर्ष 2000 से 2005 तक बिहार विधानसभा के अध्यक्ष रहे। उनका कार्यकाल निष्पक्षता, लोकतांत्रिक परंपराओं और संवाद आधारित नेतृत्व के लिए जाना जाता है। सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों में उन्हें समान रूप से सम्मान प्राप्त था। उनका जीवन समाजसेवा, निष्ठा और कांग्रेस पार्टी की मजबूती को समर्पित रहा।

ये भी पढ़ें- ‘दिल से सनातनी हैं लालू यादव’, गयाजी में पिंडदान करने पहुंचे राजद सुप्रीमो पर दिलीप जायसवाल का बड़ा बयान, तेजस्वी के लिए कही ये बात

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए किल्क करें