महराजगंज. एक बेरहम बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. नौतनवां कस्बे में एक बेरहम बेटे ने अपनी मां के साथ मारपीट की. उनके बाल खींचे. घसीटते हुए सड़क पर गिराकर लात-घूसों से मारा.

मां का कसूर बस इतना था कि उसने बेटे से पैसों का हिसाब मांग लिया था. इसी बात पर आरोपी बेटा गुस्सा हो गया और बेरहमी से अपनी मां को पीट दिया. मामला 23 नवंबर का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक, महिला कमला देवी ने अपना खेत बंटाई पर दे रखा है. फसल तैयार होने पर बंटाईदार उसके हिस्से का पैसे देने घर आया, लेकिन वह नहीं मिली. इस पर उसने कमला देवी के बेटे को यह कहकर पैसे दे दिए कि मां के आने पर रुपए उन्हें दे देना.

इसे भी पढ़ें – बड़ा हादसा: शुगर मिल में लगी भीषण आग; टरबाइन फटने से चीफ इंजीनियर की मौत, 7 कर्मचारी झुलसे, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

पीड़ित मां का आरोप है कि जब उसे जानकारी हुई कि खेत का बंटाईदार पैसा उनके बेटे को दे गया है, तो वह मांगने लगीं. इस बात से बेटा नाराज हो गया और मारपीट करने लगा. मारपीट का पूरा वीडियो पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया, जो सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया गया है. फिलहाल महिला की तहरीर पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

इन खबरों को भी जरुर पढ़ें –

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक