कानपुर. उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. सोमवार को कानपुर कमिश्नरेट के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 20 लोगों की लू और हीट स्ट्रोक से मौत हो गई. यहां कुछ ज्ञात हैं तो कई अज्ञात शव भी सड़कों पर पड़े मिले. सेंट्रल स्टेशन पर भी दो शव पड़े मिले हैं.
जानकारी के अनुसार चकेरी थानाक्षेत्र के श्याम नगर बाईपास पर सड़क किनारे सिल्वर अपार्टमेंट के सिक्योरिटी गार्ड का शव पड़ा मिला. इसी प्रकार जाजमऊ थानाक्षेत्र में टेनरी कर्मी की मौत हो गई. वहीं सचेंडी थानाक्षेत्र में चकरपुर मंडी में सोमवार दोपहर फेरी लगाकर नमकीन बेचने वाले 55 वर्षीय गिरजा शंकर पांडेय की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें – भ्रष्टाचारियों का अभयारण्य कैसे बना यूपी लोकसेवा आयोग, सरकारी फंदे की दमघोटूं कहानी
इसी तरह रावतपुर थानाक्षेत्र में हलवाई का काम करने वाले 54 वर्षीय सुनील वर्मा उर्फ भाटिया का दो दिन पुराना शव घर पर चारपाई पर पड़ा मिला. रावतपुर थाना प्रभारी अशोक सरोज ने बताया कि गर्मी से मौत की आशंका है. रावतपुर थानाक्षेत्र में नमक फैक्ट्री स्थित ऐश्वर्या अपार्टमेंट शराब ठेके के पास सड़क पर 55 वर्षीय वृद्ध मृत अवस्था में पड़ा मिला. उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी.
बाबूपुरवा थानाक्षेत्र में जंगली देवी मंदिर के पास 50 वर्षीय अज्ञात अधेड़ का शव सड़क किनारे पड़ा मिला. पुलिस ने हीट स्ट्रोक के कारण मौत की आशंका जताई है. वहीं गोविंद नगर थानाक्षेत्र में शास्त्री नगर के रहने वाले 42 वर्षीय अरविंद विश्वकर्मा साइकिल चलाते-चलाते गिर गए. उन्हें हैलट अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
इसे भी पढ़ें – कैसे बना अमेठी और रायबरेली कांग्रेस का किला, रायबरेली से राहुल के नाना फिरोज गांधी भी रहे सांसद
अनवरगंज थानाक्षेत्र के बांसमंडी में 43 वर्षीय विष्णुकांत तिवारी सिक्योरिटी गार्ड थे. भाई विकास तिवारी ने बताया कि किराए के कमरे में वह मृत मिले. पुलिस ने गर्मी से मौत की आशंका जाहिर की. इसी प्रकार नौतनवा महराजगंज निवासी 46 वर्षीय रवि त्रिपाठी गोरखपुर धाम एक्सप्रेस से दिल्ली से लौट रहे थे. तभी सेंट्रल से पहले उन्हें भीषण गर्मी लगी. सेंट्रल आने पर वह उतर गए और जाकर विश्राम गृह में बैठ गए. वहीं उन्होंने दम तोड़ दिया.
इसी प्रकार हरबंश मोहाल थानाक्षेत्र में 25 वर्षीय युवक का शव पश्चिम वाली गली में पड़ा मिला. युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी. पुलिस गर्मी से मौत का कारण मान रही है. वहीं गुजैनी थानाक्षेत्र के तात्याटोपे नगर में छत्तीरतन सोसाइटी में 64 वर्षीय बुजुर्ग गार्ड धर्मपाल की मौत हो गई. आशंका है कि हीट स्ट्रोक से जान गई है.
घाटमपुर थानाक्षेत्र में तीन की मौत
घाटमपुर थानाक्षेत्र में एक व्यापारी की लू से मौत हो गई. 60 वर्षीय राजेश कुमार शुक्ल निवासी सरोजनी नगर फजलगंज में टायर, क्लच प्लेट के थोक व फुटकर व्यापारी थे. सोमवार को वसूली करने घाटमपुर बाजार गए थे. घाटमपुर चौराहे पर वह गश खाकर गिर गए. पुलिस ने सीएचसी घाटमपुर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि गर्मी से मौत की आशंका है.
इसे भी पढ़ें – मानहानि मामले में राहुल गांधी की टली सुनवाई, अब इस दिन होगी अगली सुनवाई
घाटमपुर के भदरस गांव निवासी 40 वर्षीय कल्लू बाजपेई बकरियां चराने खेत में गया था. देर शाम घर लौटा तो उसकी तबीयत बिगड़ गई. परिजन सीएचसी घाटमपुर ले गए जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घाटमपुर के वीरपुर गांव के पास एक व्यक्ति सीमेंट फैक्ट्री के पास मृत मिला. उसकी पहचान जनपद बांदा के जसपुरा निवासी 40 वर्षीय राजकुमार के रूप में हुई.
शिवराजपुर में एक की जान गई
शिवराजपुर थानाक्षेत्र में भैसऊ गांव निवासी 80 वर्षीय दुलरा अपने खेतों पर काम करने के लिए गई थीं. वह अपने खेतों पर पहुंची ही थीं कि अचानक वह चक्कर आने पर अचेत हो गईं. परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
भीतरगांव में चार बुजुर्गों की मौत
भीतरगांव निवासी 76 वर्षीय राजाराम, पालपुर निवासी 74 वर्षीय रामचरण यादव और 65 वर्षीय श्रीराम यादव की भी लू लगने से मौत हो गई. ग्राम पंचायत इटर्रा के मजरा कल्याणपुर निवासी 75 वर्षीय छेदालाल गांव से बाहर जानवरों को देखने गए थे. घर आते वक्त अचानक उलझन होने लगी और चक्कर आने लगे. परिजन घाटमपुर सीएचसी ले गए. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.
स्टेशन पर दो की मौत
प्लेटफार्म 8 व 9 पर 40 वर्षीय युवक का शव पड़ा मिला. जीआरपी ने शिनाख्त का प्रयास किया, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. वहीं प्लेटफार्म 4 व 5 पर 55 वर्षीय महिला का शव पड़ा मिला. उसकी भी पहचान नहीं हो सकी.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक