शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में भीषण गर्मी (Extreme Heat) का सिलसिला जारी हुई। नौतपे (Nautapa) से पूरा मध्य प्रदेश तप रहा है। मौसम विभाग (India Meteorological Department) के अनुसार राजस्थान, गुजरात की ओर से आ रही गर्म हवाओं (Hot Winds) के कारण मध्य प्रदेश के उत्तरी एवं पूर्वी क्षेत्र के शहरों में भीषण गर्मी पड़ रही है। इसी बीच प्रदेश में सबसे अधिक तापमान छतरपुर से दर्ज किया गया। यहां 47.1 पारा रहा।

मतगणना से पहले बीजेपी की बड़ी बैठक, काउंटिंग की तैयारियों को लेकर बनेगी रणनीति

यहां इतना रहा तापमान

शुक्रवार को प्रदेश में सबसे अधिक 47.1 डिग्री सेल्सियस तापमान छतरपुर से दर्ज हुआ। वहीं शिवपुरी में 47, निवाड़ी में 46.7, खजुराहो में 46.5, दतिया में 46.4, सिंगरौली में 46.3, नौगांव में 46.0, सीधी में 45.8, ग्वालियर में 45.7, सतना में 45.2, शहडोल में 45.1 और दमोह में 45.0 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड हुआ।

थाने में हंगामाः लापता युवती को पुलिस ढूंढी तो प्रेमी युवक के साथ मिली, रात में दो घंटे तक चला हाई वोल्टेज ड्रामा

क्या गर्मी से मिलेगी राहत?

मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिन तक भीषण गर्मी का सिलसिला जारी रहेगा। वहीं दो जून नौतपा की समाप्ति के बाद प्रदेश में प्री मानसून आने की संभावना है। जिससे भीषण गर्मी के बीच प्रदेशवासियों को थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने धूल भरी आंधी के साथ बूंदाबांदी का अलर्ट जारी किया है। वहीं इस हल्की बारिश से लू से राहत मिलने की उम्मीद है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H