मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. मध्य प्रदेश में भीषण गर्मी का दौर जारी है. नौतपा का आज दूसरा दिन है. राजधानी भोपाल में पारा 42 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया गया. लोगों की परेशानी दोगुनी होती नजर आई, क्योंकि भीषण गर्मी ने राजधानीवासियों का हाल बुरा कर रखा है. इतना ही नहीं, ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी भी बढ़ चुकी है.

दरअसल, रेलवे प्रशासन की तरफ से कोई भी सुविधा नहीं मिल रही है. ऐसे में वेटिंग एरिया से लेकर स्टेशन के कई स्थानों पर यात्री गर्मी में परेशान हो रहे हैं. यात्रियों का पर कहना है कि रेलवे प्रशासन की तरफ से गर्मी के मौसम में कोई व्यवस्था यात्रियों को नहीं दी जा रही है.

पीने के पानी तक की व्यवस्था नहीं

यात्रियों का कहना है कि पीने के पानी तक की व्यवस्था स्टेशन पर उपलब्ध नहीं है. जिसका नतीजा यह कि ट्रेन से सफर करने वाले यात्री स्टेशन पर गर्मी से परेशान हो रहे हैं. स्टेशन पर पानी की सुविधा न होने की वजह से यात्रियों को पानी की बोतल खरीद कर पीनी पड़ रही है और लाइट और पंखे की भी सुविधा रेलवे स्टेशन पर उपलब्ध नहीं है.

वेटिंग एरिया में आधे पंखे खराब

बता दें कि वेटिंग एरिया में भी यात्रियों को बैठने की सुविधा नहीं मिल रही और वेटिंग एरिया में भी आधे से ज्यादा पंखे खराब हैं, जो चल नहीं रहे. जिसकी वजह से यात्री गर्मी में और ज्यादा परेशान हो रहे हैं. ऐसे में रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H