
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में मौसम लगातार करवट ले रहा है. कभी गर्मी तो कभी तेज हवाएं. मौसम में बदलाव का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी दिख रहा है. वहीं शुक्रवार रात से ही प्रदेश के तापमान में थोड़ी कमी नजर आई है. जिसकी वजह प्रदेश के कई हिस्सों में चलने वाली तेज हवाएं हैं. लखनऊ से लेकर नोएडा, गाजियाबाद तक तापमान में कमी देखने को मिली. हालांकि, प्रदेश में आने वाले दिनों में धूम का सितम झेलना पड़ सकता है.
शनिवार को गर्मी से कुछ राहत मिली. प्रदेश में अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास रहा. वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा. विशेषज्ञों के मुताबिक कुछ दिनों से तापमान ज्यादा होने से सतह पर चल रही हवाएं के चलते भी गर्मी बढ़ रही थी. लेकिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से शुक्रवार रात से बाहर से सर्द हवाएं आने लगीं. जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली.
इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 30 March: नव वर्ष पर श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम शुष्क रहने की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो अप्रैल महीने के शुरुआती 2-4 दिनों तक प्रदेश का मौसम साफ रह सकता है. इसका मतलब अप्रैल महीने की शुरुआत तेज धूप के साथ हो सकती है. 30 मार्च को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम साफ रह सकता है. इस दौरान बारिश और तेज धूप का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है. लिहाजा रविवार को तेज धूप का सामना करना पड़ सकता है. वहीं 31 मार्च और 1 अप्रैल को भी मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें