लक्षिका साहू, रायपुर।  देशभर में आज मंगलवार को नौतपा का चौथा था। वहीं छत्तीसगढ़ में भी रिकॉर्ड तोड़ गर्मी पड़ रही है। प्रदेश में मंगलवार को दिनभर की गर्मी ने इस साल के अब तक के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

बता दें, प्रदेश का अधिकतम तापमान 47.3 डिग्री मुंगेली जिले में दर्ज किया गया। वहीं राजधानी में 46 डिग्री, रायगढ़ में 46.3, सूरजपुर में 45.4, दुर्ग में 44.6, कोरबा में 44.5महासमुंद में 46.7 डिग्री और बिलासपुर में 46.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। 

वहीं अंबिकापुर में 43.5, राजनांदगांव में  45.0, कांकेर में 41.2, नारायणपुर में 40.1 और जगदलपुर में 38.5 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है। 

बता दें मौसम विभाग ने बलौदाबाजार, बेमेतरा, बिलासपुर, दुर्ग, गौरेला पेंड्रा मरवाही, जांजगीर-चांपा, कबीरधाम, खैरगढ़ छुईखदान गंडई, कोरबा, कोरिया, महासमुंद, एमसी भरतपुर, मुंगेली, रायपुर, राजनांदगांव, सक्ती, सारंगढ़ में रात के समय भी काफी गर्मी की संभावना जताई है। 

ऐसा रहा प्रदेश का तापमान
जिलाअधिकतमसामान्य से अंतरन्यूनतमअंतर
रायपुर46.0+4.031.2+3.2
बिलासपुर46.4+3.229.6+0.5
पेंड्रा रोड45.0+5.228.6+2.8
अंबिकापुर43.5+3.225.8-0.1
जगदलपुर38.5+0.627.2+2.7
दुर्ग44.6+1.630.0+0.3
राजनांदगांव45.031.5

यह भी पढ़ें : CG Weather Update : आसमान से बरस रही आग, मौसम विभाग ने छत्‍तीसगढ़ के इन जिलों में लू को लेकर जारी किया येलो अलर्ट