Heat Wave Alert in CG: रायपुर. मार्च के महीने में ही में सूरज की किरणें झुलसाने लगी हैं. राजधानी रायपुर और बिलासपुर में पारा 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों में शनिवार को ग्रीष्म लहर चली. रविवार को भी मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ में लू चलने की चेतावनी जारी की है. रायपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके चलते भारी गर्मी का अहसास हो रहा था. रायपुर शहर 16 मार्च को आकाश आंशिक मेघमय रहने की संभावना है.

अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटो में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. उसके पश्चात आगामी 3 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री सेल्सियस बिलासपुर में दर्ज किया गया. उत्तरी पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ अब उत्तरी पाकिस्तान और उससे सटे जम्मू क्षेत्र में औसत समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किमी ऊपर स्थित है. इसके चलते प्रदेश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है. साथ ही मध्य छत्तीसगढ़ में एक-दो स्थानों पर ग्रीष्म लहर चलने की संभावना है. 2 दिनों के बाद प्रदेश में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावना है.

घरों में चलने लगे AC और कूलर (Heat Wave Alert in CG)
तेजी से बढ़ना चालू हो गए तापमान के कारण पिछले तीन दिनों से लोग बेचैन हैं. शाम को हल्की ठंडक रहती है, लेकिन दोपहर और दिन ढलने के बाद कूलर और एसी की जरूरत पड़ने लगी है. मौसम विभाग ने पिछले ही महीने अपने मौसम पूर्वानुमान में चेताया था कि इस साल मार्च से ही गर्मी अपने तेवर दिखाने चालू कर देगी. प्रशांत महासागर में सक्रिय ला नीना इफेक्ट गर्मी को और बढ़ाएगा. इस वजह से मार्च से लेकर अप्रैल और मई तक जोरदार गर्मी पड़ने की संभावना है.
ग्रीष्म लहर के लिए दो शर्तें है आवश्यक
मौसम विभाग के अनुसार ग्रीष्म लहर के लिए अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होना चाहिए. या अधिकतम तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक होना चाहिए. आंकड़ों के मुताबिक में बिलासपु 40.5 डिग्री सेल्सियस और रायपुर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. जो सामान्य से 5.3 डिग्री ज्यादा है. माना हवाई अड्डे पर आज दिन का अधिकतम तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो आज के दिन के सामान्य तापमान से छह डिग्री ज्यादा था. पेंड्रा रोड के तापमान 39.5 डिग्री था, जो सामान्य से साढ़े 7 डिग्री ज्यादा रहा.
ये भी पढ़ें-
- घुसपैठियों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाई जा सकती… SC की टिप्पणी पर सीएम योगी की प्रतिक्रिया, प्रदेशवासियों से की अपील, बोले- सुरक्षा ही समृद्धि का आधार
- दिल्ली के नामी स्कूल ने 4 दिन की देरी पर ₹400 लेट फीस वसूली, अदालत ने स्कूल और तत्कालीन प्रिंसिपल को किया तलब
- मोतिहारी पुलिस का बड़ा खुलासा, अंतरराष्ट्रीय चरस तस्करी गिरोह के छह तस्कर गिरफ्तार, आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
- मां की हत्या कर थाने पहुंचा कलयुगी बेटा, दिल दहलाने वाला कांड सुन पुलिस भी रह गई सन्न
- दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: यूनिफाइड मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट दिल्ली की परिवहन को करेगी सुदृढ़, बच्चों के बीच पहुंचे भारतीय एस्ट्रोनॉट शुभांशु शुक्ला, नए साल में बदल जाएगा दिल्ली का ‘नक्शा’, दिल्ली हाईकोर्ट ने वकीलों को दी चेतावनी, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर कांग्रेस का हमला


