चंडीगढ़। पंजाब में गुरुवार शाम तेज हवा के साथ दक्षिण और पश्चिम इलाके में हल्की बारिश हुई, जिससे गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. इसकी वजह से पंजाब के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि आने वाले वक्त में प्रदेश में तेज गर्मी और लू की चेतावनी जारी की गई है. फिलहाल मौसम साफ हो गया है. इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने फिर से लू चलने को लेकर चेतावनी जारी कर दी है. मौसम विभाग के अनुसार पंजाब के अलग-अलग जगहों पर शुक्रवार और शनिवार को हीट वेव तो वहीं 17 और 18 अप्रैल को गंभीर गंभीर हीट वेव की स्थिति रहने की संभावना है. दूसरी तरफ पंजाब के ज्यादातर शहरों में वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम या संतोषजनक श्रेणी में है.
ED ने अवैध रेत खनन मामले में पंजाब के पूर्व सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से की पूछताछ
जानिए किन शहरों का कितना रहेगा तापमान ?
अमृतसर में आज अधिकतम तापमान 40 और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा. यहां का मौसम साफ है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 95 दर्ज किया गया है. जालंधर में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी मौसम साफ रहेगा. वहीं वायु गुणवत्ता सूचकांक 114 है, जो ‘मध्यम’ श्रेणी में आता है. लुधियाना में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 138 है. पटियाला में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. दूसरे शहरों की तरह यहां भी मौसम साफ रहेगा. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘मध्यम’ श्रेणी में 168 है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक