Bihar Weather: बिहार में गर्मी का प्रकोप धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. दिन का तापमान 34°C के पास पहुंच चुका है, जबकि रात का तापमान भी कई जिलों में 19°C के पार पहुंच चुका है. इससे दिन के साथ अब रात में गर्माहट आने लगी है. लोग वापस पंखों को चालू करने लगे हैं और एसी की भी सर्विसिंग होने लगी है. अभी तापमान में लगातार बढ़ोतरी का पूर्वानुमान जारी हो रहा है. वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च खत्म होते दिन का तापमान 39°C के पास पहुंच सकता है. इसके साथ ही अब पछुआ हवा भी धीरे-धीरे चलने लगी है. नतीजन गर्मी में बढ़ोतरी और लू की संभावना देखने को मिल रही है.

मौसम में बदलाव

पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार 09 मार्च को एक्टिव हुआ पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम ईरान के आस पास एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में बना हुआ है. एक और चक्रवातीय परिसंचरण असम के ऊपर बना हुआ है. इसके अलावा एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 12 मार्च से एक्टिव होने की संभावना है. हालांकि इसका बिहार के मौसम पर कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है.

आज का मौसम 


आज यानी 11 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क और गर्म रहेगा. आसमान साफ होने की वजह से तेज धूप देखने को मिलेगी. साथ ही हल्की गति की पछुआ हवा भी चलने की संभावना है. इस वजह से अगले तीन दिनों के दौरान दिन और रात के तापमान में 3°C से 4°C तक की वृद्धि होने की संभावना है. आज अधिकतम तापमान 32-34°C के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 17°C से 19°C के बीच रहने का पूर्वानुमान है. दिन और रात के तापमान में लगातार वृद्धि का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 30 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, देख ले पूरी लिस्ट