
Bihar Weather: मार्च का महीना अपने अंतिम पड़ाव में है. ऐसे में मौसम में बदलाव के साफ संकेत नजर आने लगे हैं. हाल ही में हुई बारिश का दौर अब थम चुका है. अब एक बार फिर तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना जताई गई है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी कुछ दिनों में आसमान साफ रहने का अनुमान है. इस दौरान तेज धूप के कारण दिन के तापमान में तेजी से वृद्धि हो सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे अब गर्मी से बचाव की तैयारियां शुरू कर दें.
तापमान में होगी वृद्धि
पटना स्थित आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ निचले से ऊपरी क्षोभमंडल स्तर पर एक गर्त के रूप में स्थित है. इसके अतिरिक्त मध्य और ऊपरी क्षोभमंडलीय स्तरो में पश्चिमी हवाओं में एक गर्त बना हुआ है, जिसका अक्ष समुद्र तल से 3.1 किमी और 7.6 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है. वहीं, भूमध्यरेखीय हिंद महासागर और दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी के आसपास समुद्र तल से 1.5 किमी की ऊंचाई तक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र सक्रिय है. इन मौसमी सिस्टमों के संयुक्त प्रभाव से बिहार का आसमान पूरी तरह से साफ है. अधिक धूप होने से तापमान में वृद्धि हो रही है.
जानें आज का मौसम
आज यानी 25 मार्च को बिहार का मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य के अधिकांश भागों में साफ आसमान एवं धूप की स्थिति के साथ हल्के गति की पछुआ हवा चलने की संभावना है. राज्य के अधिकांश भागों के न्यूनतम तापमान में 1-3°C की क्रमिक वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. दिन में तापमान में भी तीन से डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने का पूर्वानुमान है. आज बिहार का अधिकतम तापमान 32°C से 34°C के बीच जबकि न्यूनतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रहने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Bihar Board Result: आज जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं का रिजल्ट, जानें कब वेबसाइट पर एक्टिव होगा लिंक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें