लखनऊ. उत्तर प्रदेश के लोगों को अब भीषण गर्मी की मार पड़ना शुरू हो गई है. प्रदेश में दिन के समय मौसम साफ और गर्म हो चला है. धूप की तीखी किरणों से गर्मी का अहसास होने लगा है. अब प्रदेश का तापमान धीरे-धीरे उछाल मार रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में हॉट डे का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा. वहीं गुरुवार को मौसम शुष्क रहेगा.

मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. हालांक इसकी संभावना विभाग पहले ही जता चुका है. तो वहीं प्रदेश के दक्षिण भाग में कहीं-कहीं पर हॉट डे होने का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग ने बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़ और सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर नगर, रायबरेली और उसके आस-पास के क्षेत्रों में हॉट डे अलर्ट जारी किया है.

इसे भी पढ़ें : Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 27 March: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन

40 के पार पहुंचा तापमान

तापमान की बात करें तो झांसी, हमीरपुर, प्रयागराज और कानपुर देहात में अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग के मुताबिक वहीं 28 मार्च को भी मौसम शुष्क रहने के साथ ही तेज हवा चलने के आसार हैं. इस दौरान दोनों हिस्सों में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. 29 मार्च को भी प्रदेश में तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है. तो वहीं 30 और 31 मार्च को प्रदेश में मौसम सामान्य रह सकता है.