नई दिल्ली . दिल्ली के लोग इस बार 14 सालों में सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाली लू और झुलसाने वाली गर्मियों का सामना कर रहे हैं. जून महीने के अभी तक के 17 दिनों में एक दिन भी ऐसा नहीं रहा है जब अधिकतम पारा 40 डिग्री से नीचे आया हो.

वर्ष 2011 से लेकर अभी तक एक बार भी ऐसा नहीं हुआ है. दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग के आंकड़े बताते हैं कि इससे पहले वर्ष 2019 में 17 जून तक के दिनों में सोलह दिन ऐसे रहे थे, जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहा हो.अगर इसकी तुलना वर्ष 2021 के आंकड़ों से करें तो उस समय 17 में से केवल तीन दिन ऐसे रहे थे जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से ऊपर रहे.

लगातार पड़ने वाली गर्मी लोगों को ज्यादा परेशान करती है. दरअसल, बीच-बीच में तापमान आरामदायक होने से शरीर को राहत मिलती है. लगातार तापमान अगर ज्यादा है तो शरीर को उसके साथ संतुलन  बनाने में ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है. तापमान अगर रात के समय भी सामान्य से ज्यादा है तो लोगों की नींद भी ठीक से पूरी नहीं हो पाती. जिसका असर उनकी सेहत पर पड़ता है.

मंगलवार के लिए भी रेड अलर्ट जारी

दिल्ली के लोगों को अभी झुलसाने वाली गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली. मंगलवार के लिए मौसम विभाग ने लू और गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 और न्यूनतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. इस दौरान हवा की गति भी 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक की हो सकती है. जबकि, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से बुधवार को मौसम में हल्का बदलाव होने की संभावना है. धूल भरी आंधी के साथ दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है.