Bihar Weather: बिहार के लोगों को इन दिनों लू वाली फीलिंग आ रही है. दोपहर में झोंको के साथ तेज पछुआ हवा लोगों का घरों से निकलना मुश्किल कर रही है. तेज धूप भी लोगों को परेशान करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही. हालांकि पिछले 2 दिनों से तापमान में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है. इसके बावजूद भी जिलों का अधिकतम तापमान 35°C से 40°C के बीच बना हुआ है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक के अनुसार तेज हवा की गति ऐसे ही बनी रहेगी, लेकिन मौसम में कोई खास परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

मौसम में बदलाव 

आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ मध्य और ऊपरी क्षोभ मंडलीय स्तरों पर एक गर्त के रूप में है और पूर्व-उत्तर-पूर्व की ओर चला गया है. बिहार से उप हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम होते हुए पूर्वोतर असम तक समुद्र तल से 0.9 किमी ऊपर बनी द्रोणिका बेहद कमजोर हो गई है. एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण पूर्वोतर असम और उसके आसपास समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर स्थित है. मध्य छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर एक ऊपरी हवा का चक्रवाती परिसंचरण स्थित है.

मौसम का अपडेट 


बिहार मौसम सेवा केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अधिकतम तापमान 38-40°C (सामान्य से ऊपर) रहने के कारण कैमूर, बक्सर, भोजपुर, औरंगाबाद, रोहतास, गया, पटना, वैशाली, सीवान, सारण, नालंदा, नवादा, अरवल, जहानाबाद, शेखपुरा, बांका और जमुई जिलों के भागों में ऊष्ण दिवस यानी हॉट डे जैसी स्थिति रहने की संभावना है. इसके साथ ही आज अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में 1-2°C की गिरावट होने की संभावना है, लेकिन इसका कुछ खास असर महसूस नहीं होगा. अगले 48 घंटे के दौरान राज्य में मध्यम से तेज़ गति की पछुआ हवा चलने की स्थिति जारी रहने का पूर्वानुमान है.

ये भी पढ़ें- Bihar News: बाबा नगर में प्रशिक्षु का मिला शव, हत्या का संदेह