वेंकूवर (कनाडा)। गर्मी के दिनों में भी औसतन 25 डिग्री सेल्सियस तापमान रहने वाले कनाडा और उत्तर-पश्चिम अमेरिका में इन दिनों पारा आसमान पर है. कनाडा के वेंकूवर का तापमान 49.5 डिग्री सेल्सियस तो अमेरिका के प्रशांत उत्तर-पश्चिम क्षेत्र में दिन का तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड से ज्यादा हो गया है. गर्मी की वजह से कनाडा में मरने वालों की संख्या 300 तक पहुंच गई है.

कनाडा के पर्यावरण विभाग ने ब्रिटिश कोलंबिया, अल्बर्टा, और सास्काचेवान, मैनिटोबा, युकोन और उत्तर पश्चिमी क्षेत्रों के कुछ हिस्सों के लिए अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि खतरनाक और गर्मी की लहर इस सप्ताह तक बनी रहेगी. वहीं अमेरिका के सिएटल और पोर्टलैंड में पारा 37.7 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है. यही नहीं स्पोकेन, पूर्वी ओरेगन के शहरों और इडाहो शहरों में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है.

बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिमी अमेरिका और कनाडा में उच्च दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से दोनों ही देशों में लू चल रही है. कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया इलाके में लगातार तीसरे दिन तापमान 49.5 डिग्री सेंटीग्रेड दर्ज किया गया. इस सप्ताह के पहले देश में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार नहीं पहुंचा था.