Weather News. उत्तर प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों के लिए राज्य में गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान प्रदेश में कुछ स्थानों पर प्रचंड ग्रीष्म लहर और लू के थपेड़े चलेंगे. दिन के तापमान में भी दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के भी आसार हैं. आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को प्रयागराज 47.1 डिग्री पारे के साथ प्रदेश में सबसे गर्म शहर बना, वही लखनऊ का पारा 45 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. फिलहाल अभी गर्मी कम होने की कोई उम्मीद नहीं है. बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, वाराणसी, संत रविदास नगर, कानपुर देहात, कानपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, गोंडा, बस्ती, बहराइच, देवरिया, गोरखपुर, चंदौली, जौनपुर, सीतापुर और हरदोई में लू की चेतावनी जारी की गई है.

इसे भी पढ़ें – कर्मचारियों के लिए गुड न्यूज: सरकार ने दिया बड़ा तोहफा, रिटायर होने के बाद भी मिलेगा वेतनवृद्धि का लाभ

20 जून को प्रदेश में होगी मानसून की एंट्री

उत्तर प्रदेश में 20 जून को पूर्वी यूपी में मानसून एंट्री करने वाला है. वहीं, अगर 20 जून से पहले मानसून की एंट्री होती है तो पहले बारिश शुरू होने की संभावना है. मानसून के आने पर ही प्रदेशवासियों को गर्मी से राहत मिलेगी.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक