मनीषा त्रिपाठी, भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों गर्मी अपने तीखे तेवर दिखा रही है। राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जगहों पर गर्म हवाओं के साथ लू चलने का अनुमान है। वहीं कुछ इलाकों में बारिश होने की संभावना है।

बारातियों से भरी बस खाई में गिरी, पेड़ पर अटकी: 2 दर्जन से अधिक घायल, 8 की हालत गंभीर

इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, आज बुधवार को ग्वालियर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, राजगढ़, छतरपुर और पन्ना में तेज गर्म हवाओं के साथ लू चलने का अनुमान है। जबकि भोपाल, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगौन, खंडवा, बुरहानपुर, श्योपुर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, विदिशा, सीहोर, सतना, रीवा, सिंगरौली और अनूपपुर में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है।

MP Morning News: यूपी और बिहार जाएंगे CM मोहन, 3 लोकसभा क्षेत्रों में भरेंगे चुनावी हुंकार, बाबा काशी विश्वनाथ के करेंगे दर्शन, यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों की बैठक

राजधानी भोपाल में बीते दिन यानी 21 मई का तापमान 43 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। वहीं 45.6 डिग्री के साथ रतलाम का तापमान प्रदेश में सबसे ज्यादा रहा। इधर मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश का अनुमान जताया है। बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्ना, सिवनी, बालाघाट और नीमच में हल्की बारिश के आसार है। एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से इन इलाकों में वर्षा हो सकती है।

एमपी के ये शहर रहे सबसे गर्म

  • रतलाम- 45.6 डिग्री
  • दतिया- 45. 5 डिग्री
  • नौगांव- 45.5 डिग्री
  • गुना- 45.4 डिग्री
  • ग्वालियर- 45.0 डिग्री

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H