रायपुर/जशपुर. छत्तीसगढ़ के मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. कहीं तेज धूप और लू जैसे हालात हैं, तो कहीं जोरदार बारिश हो रही है. शुक्रवार सुबह जशपुर में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. नवतपा के दूसरे दिन यहां सुबह से ही बारिश हो रही है. जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. जशपुर के पत्थलगांव, बगीचा, कोतबा समेत कुछ इलाकों में बारिश हुई है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के ज्यादातर जिलों में गर्मी अपना कहर बरपा रही है.
प्रदेश के कई जिलों में लू जैसे हालात बन गए हैं. नौतपा के पहले ही दिन प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में दोपहर की चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं की वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. तेज गर्मी ने लोगों की बेचैनी बढ़ा दी है. प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान जांचगीर चांपा में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. रायगढ़ का तापमान 43.7 डिग्री, महासमुंद में 43.5 डिग्री सेल्सियस, मुंगेली में 43.2, बिलासपुर में 43, धमतरी में 42.8, राजनांदगांव में 42, कोरबा में 41.9, दुर्ग में 41.6, सरगुजा में 41.4, रायपुर में 41 और बलौदाबाजार में 40.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया है.
मौसम विज्ञानी संजय बैरागी ने बताया कि मध्य छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों में लू चलने की संभावना हैं. लेकिन उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ के एक दो स्थानों में बारिश होने की संभावना भी है, क्योंकि उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ भी बना हुआ है. जिसके असर से प्रदेश में कहीं-कहीं अंधड़ और बारिश की स्थिति बन सकती है.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक