नई दिल्ली . राजधानी में अगले 6 दिनों तक लगातार लू चलेगी. इसके चलते 1 सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने बुधवार के लिए ओरेंज और गुरुवार से सोमवार तक के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में बीते 3 दिनों से लगातार लू चल रही है. मंगलवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है. न्यूनतम पारा 28 डिग्री दर्ज किया गया, सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है. दिनभर गर्म से राहगीर और दुपहिया वाहन सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. बुधवार को भी गर्म हवा चलेगी. इस दौरान अधिकतम पारा 45 डिग्री तो न्यूनतम 29 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है. खुली जगहों पर लू का प्रकोप ज्यादा रहने की संभावना है. वहीं, शाम के समय कुछ इलाकों में धूल भरी हवाएं चलेंगी.
गुरुवार से लगातार 5 दिनों तक लू चलेगी. इस दौरान न्यूनतम तापमान भी बढ़कर 30 से 31 डिग्री के आसपास पहुंच जाएगा. इसके चलते न केवल दिन बल्कि सुबह और रात के समय में भी मौसम गर्म रहने की संभावना है. गौरतलब है कि पिछले काफी दिनों से राजधानी में लोगों को लू चलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.
प्रदूषण को कम करने के लिए होगी बैठक
गर्मी के मौसम में प्रदूषण को कम करने के लिए समर एक्शन प्लान के तहत कार्य किया जाएगा. इसे लेकर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय आगामी 13 जून को संबंधित विभागों के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. गोपाल राय ने पर्यावरण एवं वन विभाग के अधिकारियों के साथ मंगलवार को बैठक की. उन्होंने कहा कि गर्मियों के मौसम में दिल्ली को प्रदूषण से बचाने के लिए दिल्ली सरकार कई अभियान चला रही है. गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने गर्मियों के मौसम में बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए काम शुरु कर दिया है. आगामी 13 जून को समर एक्शन प्लान के तहत होने वाली बैठक में डीपीसीसी, पर्यावरण, वन, विकास और अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक