धमतरी. NEWS 24 मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ और lalluram.com के खास डिबेट शो ‘गदर’ के जरिए जनसरोकार से जु़ड़े विषयों को उठाया जा रहा है. इस कड़ी में ‘गदर’ का आयोजन बुधवार को सामुदायिक भवन, विंध्यवासिनी मंदिर के पीछे धमतरी में किया गया था. इस दौरान मंच पर वर्तमान और पूर्व विधायक के बीच जमकर बहस हुई. कार्यक्रम का संचालन सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने किया.
गदर के मंच पर जब वर्तमान और पूर्व विधायक विकास के मुद्दे पर आमने सामने आ गए. वर्तमान विधायक रंजना साहू ने कहा कि काम को पूर्व विधायक रुकवा देते हैं. जिस पर जवाब देते हुए पूर्व विधायक गुरमुख सिंह होरा ने कहा कि ये सब बातें बेबुनियाद हैं. उन्होंने कहा कि वे हमेशा धमतरी के विकास के लिए सोचते हैं. आज भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए जो बेहतर हो सकता है वह धमतरी के लिए कर रहे हैं.