Jagdeep Dhankhar And Jaya Bachchan: संसद में राज्यसभा (Rajya Sabha) की कार्यवाही के दौरान समाजवादी पार्टी की सासंद जया बच्चन और सभापति जगदीप धनखड़ के बीच तीखी बहस हुई। इस दौरान दोनों के बीच जमकर शब्दों के बाण चले। राज्यसभा में जया बच्चन ने सभापति के उनका नाम बोलने के अंदाज पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा आपका टोन गलत है। जया बच्चन ने कहा- मैं कलाकार हूं। बॉडी लैंग्वेज समझती हूं। एक्सप्रेशन समझती हूं। मुझे माफ कीजिए लेकिन आपके बोलने का लहजा एक्सेप्टेबल नहीं है। इसपर राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि आप भले सेलेब्रिटी हों लेकिन संसद में डेकोरम बनाए रखना होगा। इसके बाद राज्यसभा में जोरदार हंगामा हुआ और विपक्ष ने वॉकआउट कर दिया। विपक्षी सदस्यों ने ‘दादागिरी नहीं चलेगी’ के नारे लगाए।

SC-ST वर्ग में नहीं लागू होगा क्रीमी लेयरः PM मोदी बोले- कुछ भी हो जाए, ये मैं नहीं होने दूंगा, फैसला बदलने के लिए अध्यादेश लाएगी सरकार

सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा- आप अपनी सीट पर बैठ जाइए। आपने बहुत नाम कमाया है। आप जानती हैं कि एक्टर को डायरेक्टर कंट्रोल करता है। आपने वह नहीं देखा जो मैं यहां से हर रोज देखता हूं। आप सेलिब्रिटी क्यों ना हो आपको डेकोरम मेंटेन करना होगा।

दो पेग पीने में क्या बुराई… प्रशांत किशोर बोले- सरकार बनी तो एक घंटे के भीतर खत्म करूंगा शराबबंदी, महात्मा गांधी जी का जिक्र कर ठोक दिया ये दावा? – Prashant Kishor

जया बच्चन पर भड़के सभापति ने कहा कि आप मेरी टोन पर सवाल उठा रही हैं. उन्होंने कहा कि इसे बर्दाश्त नहीं करूंगा। आप सेलिब्रिटी हैं। इस पर विपक्ष की तरफ से यह कहा गया कि ये सीनियर मेंबर हैं संसद की, आप इन्हें सेलिब्रिटी कैसे कह सकते हैं।

Banking Laws Amendment Bill: लोकसभा में पेश हुआ बैंकिंग कानून संशोधन बिल, विपक्ष ने किया विरोध, इधर राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट- Parliament Monsoon Session

इस पर सभापति ने कहा कि सीनियर मेंबर चेयर को नीचा दिखा रही हैं। मेरे पास अपनी स्क्रिप्ट है। विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट कर गए। हंगामे पर सभापति ने कहा कि ये चर्चा में शामिल नहीं होना चाहते। ये अपनी ड्यूटी से वॉकआउट कर रहे हैं। सभापति ने भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर इमरजेंसी तक का जिक्र कर विपक्ष पर सवाल उठाए।

Waqf Board: वक्फ बिल पर नीतीश कुमार की JDU दो फाड़? मुस्लिम नेताओं के विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने किया सपोर्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H